रायपुर, अक्टूबर 16 -- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को एक बड़ी घोषणा की है। अमित शाह ने ऐलान करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ और उत्तर बस्तर क्षेत्र अब पूरी तरह नक्सल आतंक से मुक्त हो चुके हैं। कभी नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले इन इलाकों को सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई और सख्त रणनीति के बाद आज नक्सलमुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि यह अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ और उत्तर बस्तर, जो कभी आतंक के ठिकाने हुआ करते थे, आज नक्सल आतंक से मुक्त घोषित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि अब केवल दक्षिण बस्तर में नक्सलवाद के कुछ अंश शेष हैं, जिन्हें जल्द ही सुरक्षा बल पूरी तरह समाप्त कर देंगे। गृह मंत्री ने कहा कि आज का दिन नक्सलवाद के खिलाफ हमारी ...