हाथरस, मई 27 -- गृह क्लेश में महिला ने खाया विषाक्त, हालत बिगड़ी - कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव का मामला - परिवार के लोग महिला को उपचार के लिए लेकर आए जिला अस्पताल हाथरस। गृह क्लेश में महिला ने विषाक्त का सेवन कर लिया। यह जानकारी परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए और फिर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर परिजनों की भीड़ लग गई। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला का अपने परिवार के लोगों से किसी बात पर विवाद हो गया। इस बात से गुस्साई महिला ने घर में रखे विषाक्त का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजन उसे आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर दिए गए उपचार के बाद महिला को स्वास्थ्य लाभ हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...