मेरठ, अगस्त 29 -- खिर्वा जलालपुर गांव में एक महिला ने गृह क्लेश से क्षुब्ध होकर जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया गुरुवार सुबह उन्हें कंकरखेड़ा स्थित एक अस्पताल से सूचनी मिली कि खिर्वा जलालपुर निवासी 23 वर्षीय पूजा पत्नी रोहन ने गृह क्लेश के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। अस्पताल में महिला बेहोशी की हालत में थी, जिस कारण उसके बयान दर्ज नहीं हो पाए। टीम जांच के बाद लौट आई। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के होश में आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...