चंदौली, सितम्बर 6 -- पड़ाव, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय क्षेत्र के कटेसर गांव में गुरुवार की देर रात किराए के मकान में रह रहे वाराणसी चौक क्षेत्र के पियरी निवासी 32 वर्षीय सूरज वर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी। इसकी जानकारी देर रात खिड़की खुली रहने के कारण पड़ोसी को हुई। पड़ोसी की सूचना पर मकान मालिक ने पंखा में साड़ी के फंदा से सूरज का लटकता शव देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी। पुलिस मकान मालिक से जानकारी लेकरअगली कार्रवाई करने में जुटी है। घटना का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है। वाराणसी चौक थाना क्षेत्र के पियरी निवासी 32 वर्षीय सूरज वर्मा पुत्र स्व भरत वर्मा तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। दस वर्ष पूर्व रामनगर चुंगी निवासी पूजा से प्रेम विवाह हुआ था। उनको एक बेटा और एक बेटी है। बीते आठ माह पहले पिता के निधन क...