लखनऊ, अगस्त 27 -- मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि बिल और नोटिस जारी करने के बाद भी जो लोग गृह कर जमा नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ नगर निगम सीलिंग की कार्रवाई कर रहा है। बुधवार को अलग- अलग जोनों की टीमों ने 24 दुकानों को सील किया। कुछ जगहों पर टीमों को विरोध का भी सामना करना पड़ा। अभियान के दौरान 11.44 लाख रुपये गृह कर जमा भी हुआ। जो 24 व्यावसायिक भवन सील किए गए उनमें गोखले मार्ग पर गोल्ड आफसेट प्रिंटर्स और एकेजी कंसल्टेंट लिमिटेड (नर्सिंग होम) भी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...