बदायूं, अगस्त 27 -- साईं विहार कॉलोनी में मंगलवार तड़के तीन चोर छत के रास्ते घर में घुस आए। गृहस्वामी ने साहस दिखाते हुए एक चोर को दबोच लिया, जबकि उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। शोर सुनकर मोहल्लेवासी इकट्ठा हो गए और पकड़े गए चोर की पिटाई कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में सामने आया कि वारदात से पहले चोरों ने गायत्री कॉलोनी स्थित एक घर से मोबाइल फोन चोरी किया था। पकड़े गए आरोपी की जेब में रखा मोबाइल बज उठा, जिसे गृहस्वामी ने रिसीव किया तो चोरी की पुष्टि हो गई। पकड़े गए युवक ने अपना नाम रोहित निवासी काशीराम कॉलोनी बताया और अपने दो अन्य साथियों के नाम राजीव व संजीव बताए, जो मौके से फरार हो गए। पुलिस दोनों फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...