लखीसराय, जून 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार गृह रक्षा वाहिनी के अंतर्गत गृहरक्षकों के नव नामांकन के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी गई है। यह परीक्षा 30 अप्रैल 2025 से 14 मई 2025 तक आयोजित की गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल 123 रिक्तियों के विरुद्ध विज्ञापन की कंडिका संख्या 11 के अनुसार 1.5 गुना यानी डेढ़ गुना उम्मीदवारों की मेधा सूची तैयार की गई है। इस प्रकार, कुल 184 उम्मीदवारों को वरीयता सूची में स्थान दिया गया है। वरीयता निर्धारण में सर्वप्रथम शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंकों को आधार बनाया गया है। यदि दो या अधिक उम्मीदवारों के अंक समान पाए गए हैं, तो अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी गई है। यह औपबंधिक मेधा सूची लखीसराय जिला के आधिकारिक वेबसाइट एवं जिला...