मुरादाबाद, अगस्त 24 -- कटघर थाना क्षेत्र के नंद कालोनी में गृहक्लेश के चलते युवक ने जहर खाकर जान दे दी। मौत के बाद जिला अस्पताल मोर्चरी पर पहुंची पत्नी और युवक के परिजन एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे। सूचना पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। थाना कटघर के पीतलनगरी चौकी क्षेत्र के नंद कालोनी निवासी नीरज (22) पुत्र सूरजपाल टेंपो चलाता था। 7 दिसंबर 2023 को उसकी शादी बदायूं जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव बगरैल निवासी अंजली से हुई थी। दस माह का एक बेटा आरव है। बताया गया कि करीब एक सप्ताह से अंजली मायके में थी। परिजनों का कहना है कि शनिवार शाम नीरज ने अंजली से फोन पर बात की थी। उसके बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर न...