मेरठ, जनवरी 14 -- मुंडाली। गृहक्लेश के चलते एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। आनन-फानन में परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाक्षेत्र के नंगलामल गांव निवासी 55 वर्षीय सुरेश देवी अपने परिवार के साथ रहती थी। बताया गया कि घर में विवाद था। सोमवार देर रात महिला ने गृहक्लेश के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ती देख परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला के मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। वहीं, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के अनुसार महिला का घर में किसी से विवाद हो गया था जिसके चलते बात ज्याद...