मेरठ, जनवरी 10 -- नगर निगम द्वारा शुक्रवार को आयोजित गृहकर समाधान दिवस आम जनता के लिए राहत की बजाय परेशानी का कारण बनता नजर आ रहा है। गृहकर से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के लिए समाधान दिवस में लोगों की भीड़ लगी रही। लोगों को संतोषजनक समाधान नहीं मिल सका। बढ़े हुए गृहकर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं और निस्तारण के नाम पर नगर निगम के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। समाधान दिवस के दौरान नगर निगम कार्यालय और संबंधित जोनल कार्यालयों में सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें लगी रही। कई लोग गृहकर में अचानक हुई बढ़ोतरी, गलत आंकलन, पुराने बकाया और नोटिसों को लेकर पहुंचे थे। भीड़ के कारण कई घंटों तक लोग अपनी बारी का इंतजार करते रहे। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि समाधान दिवस में केवल आवेदन ले लिए जाते हैं, लेकिन निस्तारण नहीं किया जाता। कुछ मामलों में कर्मचार...