मेरठ, अक्टूबर 11 -- गृहकर वसूली में नगर निगम के कर अधीक्षक विनय कुमार, अतुल कुमार के साथ सात राजस्व निरीक्षकों को लापरवाह माना गया है। कर अधीक्षकों के वेतन पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गई है। दो राजस्व निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस और पांच के एक दिन का वेतन कटौती का निर्देश दिया गया है। शासन स्तर पर समीक्षा में पाया गया है मेरठ नगर निगम में गृहकर की वसूली असंतोषजनक है। लखनऊ से आने के बाद शुक्रवार को नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने समीक्षा की। राजस्व निरीक्षक योगेश चौहान, नीतू पाल, अंकुश कुमार, नीरज कुमार, तेजपाल के बिना अवकाश स्वीकृत कराए मुख्यालय से बाहर जाने पर एक दिन के वेतन की कटौती के निर्देश दिए गए। कर अधीक्षक विनय कुमार और अतुल को पर्यवेक्षणीय दायित्वों का सही प्रकार से निर्वहन न करने पर इनका अगले आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए...