मेरठ, दिसम्बर 23 -- गृहकर को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को गृहकर के मनमाने बिलों को लेकर मुख्य कर निर्धारण अधिकारी (सीटीओ) और पार्षदों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। बहस के दौरान मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के कार्यालय के बाहर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा बिना बिल सुधारे एक भी दुकान, प्रतिष्ठान पर वसूली को सील लगने नहीं देंगे। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा ने शहरवासियों से अपील कि कोई भी गृहकर बिल जमा न करे। नगर निगम में गृहकर को लेकर अधिकारियों और पार्षद अनुज वशिष्ठ, संजय सैनी, पवन चौधरी, पूर्व पार्षद संजीव पुंडीर के बीच तकरार हो गई। स्वकर प्रणाली के तहत गृहकर फार्म भरवाने के मुद्दे पर पार्षदों ने अधिकारियों पर सवालों की बौछार कर दी। पार्षदों का कहना था जब तक अधिकारी स्...