रुद्रपुर, नवम्बर 1 -- गूलरभोज/दिनेशपुर, हिटी। पीपलपड़ाव रेंज में तिलपुरी गांव के समीप शुक्रवार रात स्पेशल मेंटेनेंस ट्रेन की टक्कर से एक हाथी गंभीर रूप से घायल होकर कीचड़ भरे गड्ढे में गिर गया। सूचना पर रात को ही वन विभाग और संबंधित विभागों की टीम मौके पर पहुंची। रात में तमाम कोशिश के बाद भी हाथी को गड्ढे से बाहर नहीं निकाला जा सका। वहीं घटना के 15 घंटे बाद किसी तरह हाथी को जेसीबी के जरिए गड्ढे से बाहर निकाला जा सका। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 8.30 बजे काशीपुर-लालकुआं रेलवे ट्रैक पर पिलर संख्या 16/8 तिलपुरी गांव के समीप गूलरभोज से लालकुआं जा रही स्पेशल मेंटेनेंस ट्रेन की टक्कर से एक टस्कर हाथी बुरी तरह घायल हो गया। हाथी का बायां दांत टूट गया। उसके माथे और पिछले हिस्से में भी काफी चोटें आईं। ट्रेन से टक्कर लगने के बाद घायल हाथी ...