फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 15 -- सिवारा। गांव गूजरपुर निवासी एक महिला ने सिवारा पुलिस से शिकायत में आरोप लगाया है, कि मैं अपने चार बच्चों के साथ अलग रहकर जीवन यापन कर रही हूं। गुरुवार को अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी। तभी पड़ोसी पांच लोगों ने मेरे घर के सामने नाली निर्माण नहीं होने देने को लेकर बातें कहीं उनका विरोध करने पर उक्त लोगों ने जमकर दबंगई दिखाते हुए गाली गलौज कर मारपीट करने की धमकियां दी। महिला ने मामले में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। सिवारा पुलिस ने कार्यवाही का भरोसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...