नई दिल्ली, जून 11 -- ऐपल के iOS 16 अनाउंस करने के एक दिन बाद ही गूगल नें अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android 16 को लॉन्च कर दिया है। यह गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स के लिए रोलआउट होना शुरू हो गया है। नए ओएस के साथ कंपनी इन डिवाइसेज में कई शानदार फीचर ऑफर कर रही है। इनमें ग्रुप चैट को RCS में ऐड करना, गूगल फोटोज के लिए एआई पावर्ड एडिट सजेशन और गूगल वॉलेट के लिए कॉर्पोरेट बैज का सपोर्ट शामिल है। इसमें मेसेजिंग और कॉन्टैक्ट्स के लिए बेहतर ऐक्सेसिबिलिटी भी दी जा रही है। ओवर द एयर होगा उपलब्ध शुरुआत में यह अपडेट पिक्सल डिवाइसेज के लिए ओवर द एयर (OTA) उपलब्ध होगा। बड़े लेवल पर इसका रोलआउट आने वाले हफ्तों में शुरू होगा। ऐंड्रॉयड 16 लॉन्च तो हो गया है, लेकिन इसके कुछ मेन फीचर जैसे रीडिजाइन्ड इंटरफेस और अडवांस्ड बैटरी हेल्थ टूल्स शुरुआती वर्जन का हिस्सा न...