धनबाद, सितम्बर 15 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता एडमिट कार्ड पर दिए गए गूगल मैप के गलत लिंक के कारण रविवार को कई छात्र परीक्षा से वंचित रह गए। एक तेल कंपनी द्वारा निकाली गई वैकेंसी की परीक्षा के लिए जारी एडमिट कार्ड पर कंप्यूटर सेंटर का पता और उसके पते का गूगल लिंक दिया हुआ था। परीक्षा देने आए छात्रों का कहना है कि गूगल मैप लिंक मेमको मोड़ स्थित ड्राइविंग स्कूल के पास एक कंप्यूटर सेंटर का पता बता रहा था। इसी के आधार पर वे लोग परीक्षा के निर्धारित समय सुबह 8.30 बजे के पहले वहां पहुंच गए। वहां पता चला कि असली परीक्षा केंद्र बलियापुर रोड पर है, जो वहां से करीब 13 किलोमीटर दूर है। छात्र जैसे-तैसे सही केंद्र पहुंचे। तब तक प्रवेश का समय समाप्त हो चुका था। इससे आक्रोशित परीक्षार्थियों ने केंद्र के बाहर हंगामा किया और कंपनी पर लापरवाही का गंभीर आरोप ...