कार्यालय संवाददाता, दिसम्बर 25 -- गूगल और एआई या झोलाछाप से सलाह लेकर एंटीबायोटिक खाने वाले मरीजों की सेहत बिगड़ रही है। कई को इमरजेंसी में भर्ती करना पड़ रहा है। यूपी के गोरखपुर एम्स में चर्म रोग विभाग में पिछले 10 माह में 18 ऐसे मामले सामने आए हैं। इनमें 12 मरीजों ने गूगल और एआई से सलाह लेकर अलग-अलग समस्या के निदान के लिए एंटीबायोटिक खाया था। जबकि, छह मरीजों ने मेडिकल स्टोर या झोलाछाप से दवा ली थी। इसके बाद इनकी हालत बिगड़ गई और एम्स में इलाज के लिए आना पड़ा। एम्स के चर्म रोग विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील गुप्ता ने बताते हैं कि एंटीबायोटिक दवाओं का रिएक्शन कब मरीजों के लिए जानलेवा बन जाए, कहां नहीं जा सकता है। अध्ययन में पता चला है कि सल्फोनामाइड ग्रुप की एंटीबायोटिक दवाओं का रिएक्शन सबसे अधिक है। डॉ. सुनील के अनुसार, मरीज ही नहीं मेडिकल स्टोर...