नई दिल्ली, जून 20 -- इतिहास के सबसे बड़े डाटा लीक का मामला सामने आया है। 16 अरब से ज्यादा पासवर्ड के ऑनलाइन लीक होने की खबर ने पूरी दुनिया में साइबर सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। Cybernews और Forbes की रिपोर्ट के अनुसार, यह अब तक के सबसे बड़े डाटा ब्रीच में से एक है, जो करोड़ों लोगों की निजी जानकारियों को खतरे में डाल सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह कोई पुराना डाटा नहीं है, बल्कि ज्यादातर पासवर्ड नए हैं और बहुत ही सिस्टमैटिक ढंग से चुराए गए हैं। पासवर्ड्स को एक खास तरह के मालवेयर, जिसे इंफोस्टीलर्स कहा जाता है, के जरिए चुराया गया है। ये मालवेयर चुपचाप लोगों के कंप्यूटर या मोबाइल से यूजरनेम और पासवर्ड चुरा लेते हैं और हैकर्स को भेज देते हैं। बाद में ये जानकारियां डार्क वेब पर बेच दी जाती हैं या सीधे साइबर अटैक्स में इस्तेमाल की जा...