गुड़गांव, सितम्बर 18 -- गुरुग्राम। गूंगा-बहरा होने का बहाना बनाकर घरों में घुसकर लैपटॉप और मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शुरुआती पूछताछ में दोनों ने गुरुग्राम में 19 चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। आरोपी चोरी का सामान कूरियर और अपने साथियों के माध्यम से चेन्नई भेज देते थे। डीएलएफ फेज-3 पुलिस थाने में नौ सितंबर को एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके यू-ब्लॉक स्थित मकान में घुसकर दो लैपटॉप और एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। अपराध शाखा सेक्टर-43 प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक टीम ने इस मामले की जांच की। टीम ने 17 सितंबर को...