नई दिल्ली, जून 10 -- जमशेदपुर पुलिस अपनी छवि को सुधारने की कवायद में जुट गई है। इसके तहत पहला फोकस ट्रैफिक जांच में लगे पुलिसकर्मियों का आम लोगों के प्रति व्यवहार सुधारने पर है। अब गुस्सैल सिपाहियों की यहां ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। ऐसे सिपाहियों को दूसरे जगह पदस्थापित किया जाएगा जिनके बारे में लंबे समय से शिकायत मिल रही है।बैठक में लिया फैसला यातायात व्यवस्था को अधिक संवेदनशील और जनता के प्रति जिम्मेदार बनाने के लिए अब आला अधिकारी सामने आये हैं। हेलमेट चेकिंग के दौरान अभद्र व्यवहार, झड़प और आम लोगों से धक्का-मुक्की की बढ़ती घटनाओं की पुलिस की छवि को प्रभावित किया है। यही कारण है कि सोमवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने यातायात थाना प्रभारियों के साथ बैठक भी की। बैठक में तय किया गया कि जिन जवानों के व्यवहार को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही है...