भभुआ, दिसम्बर 27 -- शव का पोस्टमार्टम के बाद सदर थाना के पास जाम किया, फिर चले गए शहर के मुख्य चौराहा जय प्रकाश चौक के पास कई थानों की पुलिस पहुंची शहर में, जनता दरबार छोड़ लौटे एसपी परिजन बोले, इस घटना में शामिल अन्य लोगों को भी पकड़े पुलिस (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सिकठी गांव के युवक शिवम पटेल का अपहरण कर हत्या कर सरसो के खेत में शव फेंकने से गुस्साए लोगों ने लाश को जेपी चौक के पास रख शनिवार की शाम रोड जाम कर दिया, जिससे भभुआ शहर में आनेवाले और भगवानपुर, चैनपुर, चांद जानेवाले वाहन जहां-तहां फंस गए। वह पुलिस से इस मामले में शामिल पिता-पुत्र के अलावा अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन व ग्रामीण शव को लेकर सदर थाना की ओर चले गए। वह अस्पताल से निकले तो पुल...