नई दिल्ली, जनवरी 20 -- पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार के साथ तकरार की भी काफी जगह होती है। लेकिन कई बार हस्बैंड-वाइफ की लड़ाई दो-तीन दिनों तक खिंच जाती है और ऐसे में नाराजगी बढ़ती जाती है। अगर आप अपने रूठे हुए पति को मनाना चाहती हैं, तो उन्हें कुछ दिल को छू जाने वाले मैसेज लिखकर भेज दें। इन मैसेज को पढ़कर उनके चेहरे पर स्माइल आ जाएगी और वो सारा गुस्सा भूलकर आप से प्यार भी जताने लगेंगे।पति के लिए प्यार भरे सॉरी मैसेज- 1- गलती मेरी थी, ये मान लिया है मैंने, मगर तुमसे दूर रहना नहीं आता मुझे। 2- नाराजगी तेरी चुभती है सीने में, एक बार माफ कर दे, सुकून मिल जाएगा जीने में। 3- गुस्से में जो कह दिया, वो दिल की बात नहीं थी, सॉरी कहने आई हूं, ये कोई मजबूरी नहीं थी। 4- तू रूठा है तो दिल भी उदास है, माफ कर दे मुझे, तुझ पर ही तो विश्वास है। 5- मेरी एक भ...