हजारीबाग, मई 27 -- इचाक, प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र के खर्रै गांव में बहु गीता देवी की निर्मम हत्या कर शव को कुएं में फेंकने का मामला रविवार को प्रकाश में आया था। पोस्टमार्टम के बाद 18 घंटा मृतिका का शव घर पर रखा रहा। शमशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार के लिए कोई आगे नहीं आया। चूंकि घटना के बाद ग्रामीणों में रोष था। पंचायत के मुखिया सिकंदर कुमार राम की पहल पर मृतिका गीता देवी के घर के सामने अंतिम संस्कार करने पर ग्रामीण राजी हुए। इसके बाद ग्रामीणों ने लकड़ी की व्यवस्था की और बहू गीता देवी की दादी सास सावित्री देवी के घर के सामने आग दिला दी। गीता के ससुराल वालों ने शनिवार- रविवार आधी रात को उसकी हत्या कर दी थी। जिसके बाद साक्ष्य को छुपाने के मकसद से शव को ईंट पत्थर के साथ बोरे में भरकर घर के बगल स्थित कुएं में फेंक दिया। जिसकी भनक ग्रामीणों को ...