चाईबासा, जनवरी 24 -- गुवा । गुवा सेल में आज 24 जनवरी को सेल का स्थापना दिवस सह गौरव दिवस पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुवा सेल प्रबंधन की ओर से 5 किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें गुवावासी, सेलकर्मी, स्कूली छात्र-छात्राएं, सेवानिवृत्त सेलकर्मी तथा सेल के अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। दौड़ की शुरुआत हिरजीहाटिंग वेलकम गेट से हुई और प्रतिभागी लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए गुवा सेल फुटबॉल मैदान पहुंचे। आयोजन का उद्देश्य कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों में फिटनेस, एकता और खेल भावना को बढ़ावा देना रहा। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों, युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं सेवानिवृत्त कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग...