चाईबासा, दिसम्बर 25 -- गुवा, संवाददाता। गुवा के चर्च जीईएल चर्च, आरसी चर्च एवं सीएनआई चर्च में क्रिसमस पर्व श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया। सीएनआई चर्च में आयोजित विशेष उपासना कार्यक्रम की अगुवाई प्रचारक एडी कालुन्डिया ने की। उन्होंने बाइबल के वचनों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रभु यीशु का जन्म एक ईश्वरीय योजना के तहत हुआ, जिसका उद्देश्य संसार को शांति, प्रेम और भाईचारे का संदेश देना था। उन्होंने कहा कि मसीही समाज प्रभु यीशु को उद्धारकर्ता और शांति के राजकुमार के रूप में स्वीकार करता है, जिनकी शिक्षाएं आज भी मानवता को सही मार्ग दिखाती हैं। क्रिसमस के उपलक्ष्य में क्रिश्चियन एसोसिएशन, गुवा द्वारा विभिन्न टोला और मोहल्लों में कैरोल गीत गाते हुए भ्रमण किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बना रहा। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे क...