चाईबासा, सितम्बर 18 -- गुवा। गुवा बाजार के अंदर जाने वाले मुख्य मार्ग पर कचरे का अंबार जमा हो जाने से लोगों का चलना-फिरना दूभर हो गया है। जगह-जगह फैली गंदगी से न सिर्फ राहगीरों को परेशानी हो रही है, बल्कि दुर्गंध से वातावरण भी प्रदूषित हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई दिनों से सड़क किनारे कचरा साफ नहीं किया गया है, जिसके कारण बाजार क्षेत्र की स्थिति बदतर होती जा रही है। पैदल चलने वालों को रास्ते से गुजरना मुश्किल हो रहा है। लोगों ने गुवा सेल प्रबंधन से शीघ्र सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...