चाईबासा, सितम्बर 11 -- गुवा। गुवा पूर्वी पंचायत में 6 वर्षों से चल रहे रैन बसेरा हटा दिया गया है। नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी एवं पूर्वी पंचायत की मुखिया चांदमनी लागुरी ने बताया कि रैन बसेरा के कारण पंचायत भवन और आसपास के इलाकों में अव्यवस्था बनी रहती थी। कई बार बैठक और सरकारी कार्यक्रमों में भी दिक्कतें आई थीं। रैन बसेरा हटने से अब पंचायत भवन और सार्वजनिक स्थल का उपयोग सुचारू रूप से हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...