चाईबासा, जनवरी 20 -- गुवा। गुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा राईका गांव में सोमवार शाम करीब 4 बजे एक हृदयविदारक घटना सामने आई। गुवा गोलीकांड के आंदोलनकारी रहे दिवंगत दरगड़ाय सिरका के 45 वर्षीय बेटे बोरेगा सिरका की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बोरेगा सिरका को अचानक चक्कर आया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।घटना की सूचना मिलते ही जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को बड़ा राईका गांव पहुंचीं। उन्होंने मृतक के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिवार से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन ने कहा कि यह परिवार पहले ही गुवा गोलीकांड में आंदोलनकारी दरगड़ाय सिरका को खो चुका है और अब उनके बेटे की...