चाईबासा, सितम्बर 11 -- चाईबासा/गुवा। प. सिंहभूम के गुवा थाना में पदस्थापित जैप-9 के हवलदार बारगी उरांव की गोली लगने से मौत हो गयी। वह इंसास राइफल साफ कर रहे थे। घटना मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे की है। बारगी गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के कोहीपाट जाम टोली के रहनेवाले थे। बताया जाता है बारगी उरांव अपने कमरे में लोडेड इंसास राइफल की सफाई कर रहे थे। तभी गलती से ट्रिगर दब गया और गोली सिर को छेदती हुई निकल गयी। उन्हें तत्काल लहूलुहान हालत में गुवा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी। तीन सदस्यीय टीम ने किया पोस्टमार्टम : पुलिस शव को अस्पताल से उठा मंगलवार रात सदर अस्पताल ले आयी, जहां पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया गया। बुधवार दोपहर में तीन सदस्यीय मेडिकल टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में खूंटपानी सीओ...