नई दिल्ली, जनवरी 25 -- भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मात्र 3.1 ओवर में अपने 50 रन पूरे कर लिए, जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में भारत का अब तक का सबसे तेज टीम 50 बन गया है। इस रिकॉर्ड-तोड़ शुरुआत की नींव अभिषेक शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी ने रखी, जिन्होंने कीवी गेंदबाजों पर पहले ही ओवर से धावा बोल दिया। गुवाहाटी की पिच पर भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने निडर बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के आक्रमण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया, जिससे टीम इंडिया ने पावरप्ले में अपनी धाक जमा दी है। इससे पहले भारत का सबसे तेज 50 रन का रिकॉर्ड 3.4 ओवर में था, जो साल 2023 में हांग्जो में बांग्लादेश के खि...