गाज़ियाबाद, जून 16 -- गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एनक्लेव सोसाइटी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर सोमवार को योगाभ्यास किया गया। इस दौरान कई लोगों ने इसमें भाग लिया। सोसाइटी स्थित सेंट्रल पार्क में सुबह के समय योगाभ्यास हुआ। योग गुरु आचार्य बी दयाल अग्रवाल ने स्थानीय निवासियों को योगाभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि योग करने से जीवन शैली में सुधार आता है और शरीर निरोगी रहता है। योगाभ्यास के बाद उबले हुए देसी चने व आम रस को प्रसाद के रूप में लोगों को वितरित किया गया। इस अवसर पर गौरव बंसल, सतीश बंसल, संजय गौर आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...