गाज़ियाबाद, दिसम्बर 27 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एंक्लेव सोसाइटी में आरडब्लूए की नई कार्यकारिणी ने शनिवार को शपथ ली। सेवानिवृत्त राज्य कर अधिकरण सदस्य अनिल पाठक ने पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। बिजेंद्र गिरि को सोसाइटी आरडब्ल्यूए का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, एके दोहरे को सोसाइटी सचिव, किंशुक बंसल को कोषाध्यक्ष व डॉक्टर सीमा गुप्ता ने उपाध्यक्ष पद की शपथ ली। इसके अलावा रश्मि चौधरी, राजकिशोर शर्मा, अंकित सहदेव, विनोद गुप्ता, सतीश सिंघल एवं मनवीर को कार्यकारिणी के सदस्य बने हैं। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष बिजेंद्र गिरि ने कहा कि सोसाइटी की मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर आम सहमति से सुधारा जाएगा। सचिव एके दोहरे ने कहा कि जल्द ही जनरल बोर्ड मीटिंग बुलाई जाएगी। रश्मि चौधरी ने कहा कि सभी को साथ लेकर सोस...