रांची, दिसम्बर 27 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। गुलमोहर अस्पताल की ओर से शनिवार को स्व. रामनरेश सिंह की पुण्यतिथि पर सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा बिहार और बंगाल से आए कुल 846 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया। स्वास्थ्य जांच के दौरान 212 मरीजों की बीएमडी जांच, 187 का ब्लड शुगर, 103 का हीमोग्लोबिन, 67 का एक्स-रे और 208 मरीजों की फिजियोथेरेपी मुफ्त की गई। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अंचल कुमार ने बताया कि वर्ष 2010 से मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष 15 गंभीर रोगियों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया है, जिनकी सर्जरी अगले वर्ष अस्पताल द्वारा नि:शुल्क की जाएगी। इनमें 4 हिप रिप्लेसमेंट, 3 नी रिप्लेसमेंट, 3 एसीएल (दूरबीन विधि से लिगामेंट रिपेयर) और 5 दिव्यांग म...