बिजनौर, अगस्त 26 -- जिले में गुलदार का आतंक नहीं थम रहा है। बड़ी संख्या में गुलदार गन्ने के खेतों में छिपे हैं। गुलदार एक के बाद एक लोगों को हमला कर मार रहे हैं। जिले में गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारियों ने गांवों के जंगल में करीब 70 पिंजरे लगा रखे हैं। स्थान तो बदले जा रहे हैं, लेकिन पिंजरों की संख्या कम नहीं हो रही है। गांवों के लोग लगातार वन विभाग के अधिकारियों को जंगल में पिंजरा लगवाने के लिए प्रार्थना पत्र दे रहे हैं। 400 से अधिक गुलदार गन्ने के खेतों में छिपे हैं। वन विभाग के अफसर दावे तो बड़े करते हैं, लेकिन गुलदार के हमलों से जिले में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुलदार द्वारा ग्रामीणों को हमला कर मार देने की सूचना कहीं से भी अचानक आ जाती है। हालात ऐसे है कि गांव के लोग खेतों पर जाते डर रहे हैं। आज जिले म...