बागेश्वर, अक्टूबर 3 -- कपकोट। शामा उप तहसील क्षेत्र में गुलदार ने घात लगाकर एक व्यक्ति की आठ बकरियों को मार दिया है। बकरी पालक परेशान है। वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना कर लिया है। घटना के बाद गांव में दहशत बनी हुई है। शामा निवासी दीवान सिंह बकरी पालक हैं। गुरुवार की देर शाम वह बकरियों को लेकर घर पहुंचा। आंगन में बकरियां पहुंच गईं थीं, वहां पहले से घात लगाकर बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। उसने आठ बकरियो को मौत के घाट उतार दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...