उत्तरकाशी, जून 11 -- अपर वन यमुना प्रभाग बड़कोट के मुंगरसन्ति रेंज के नौगांव क्षेत्र में गुलदार के आतंक की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार सांय को नौगांव के सौली बैंड के पास बाइक सवार दो युवकों पर गुलदार ने हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल दोनों युवकों को सीएचसी नौगांव पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार सांय को बाइक सवार युवक विनित चौहान निवासी मनोगी नैनबाग और विवेक रावत निवासी पौंटी गांव तहसील बड़कोट अपने घर को जा रहे थे। इसी दौरान घात लागए गुलदार ने उन पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। इससे स्थानीय लोगों में वन विभाग पर रोष व्यक्त किया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि नौगांव क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी गुलदार चार ...