बिजनौर, सितम्बर 1 -- परिजनों के साथ खेत पर गए पांच वर्षीय भव्य पर गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। परिजनों और खेत पर काम कर रहे लोगों के शोर मचाने पर गुलदार भाग गया। परिजनों ने घायल बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। रेंजर महेश गौतम का कहना है कि ग्रामीण बच्चों को अपने साथ खेतों पर न लेकर जाएं। वन विभाग की एडवाइजरी का पालन करें। जिले में गुलदार का आतंक नहीं थम रहा है। रविवार को थाना मंडावर क्षेत्र के गांव किसनबांस निवासी नौबहार सैनी अपने पांच वर्षीय बेटे भव्य को खेत पर लेकर गए थे। खेत में गुलदार ने हमला कर भव्य को घायल कर दिया। खेत में काम कर रहे लोगों के शोर मचाने पर गुलदार ने बच्चे को छोड़कर भाग गया। परिजनों ने बच्चे को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलने पर रेंजर महेश गौतम अस्पताल पहुंचे और बच्चे का हालचाल जाना। घा...