बिजनौर, जनवरी 17 -- गुलदार ने जंगल में घास चर रही बकरियों पर हमला करके मार डाला। जिसके चलते पशु पालकों को करीब एक लाख रुपए की क्षति हो गई। गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुलदार ने गांव से सटे जंगल में चर रही 9 बकरियों को मार डाला। गांव मोहम्मद अलीपुर चौहड़ निवासी दिलशाद, शमशाद और दिलशाद गुरूवार को गांव से सटे जंगल में बकरियां चराने गए थे। देर शाम बकरियों को गांव लेकर आने लगे, लेकिन मौके पर सारी बकरियां नहीं मिली। आस पास ढूँढने के बाबजूद बकरियों का कोई पता नहीं लगा। इसके बाद पशु पालक मौके पर मौजूद बकरियों को लेकर गांव आ गए। काफी इंतजार करने पर भी देर रात तक बकरियां नहीं लौटी। बकरी पालक शुक्रवार को बकरियों को ढूँढने के लिए जंगल में गए काफी तलाश करने के बाद गन्ने के खेत में तीन बकरियों के अधखाए शव तथा 6 बकरियां खेत के किनारे पर म...