बिजनौर, सितम्बर 22 -- भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में किसानों की समस्याओं पर चर्चा हुई। कई मांगों के निस्तारण को लेकर ज्ञापन दिया गया। सोमवार को गन्ना समिति बिजनौर में जिला अध्यक्ष चौधरी सुनील प्रधान की अध्यक्षता तथा देवराज सिंह व मुकेश जंघाला के संयुक्त संचालक में बैठक संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष सुनील प्रधान ने कहा कि जनपद के सभी धान के केन्द्र पर अति शीघ्र धान की खरीद शुरू कराई जाए, अतिवृष्टि व बाढ़ के कारण नष्ट हुई फसलों का मुआवजा को किसानों को शीघ्र दिलाया जाए ,जिले में अत्यधिक वर्षा होने से चारे का संकट खड़ा हो गया है अत: जिले की शुगर मिलों को 15 अक्टूबर तक अवश्य चालू कराया जाए, जनपद की नेहरू में पानी छोड़ा जाए, जिले के जंगलों में इंसानों की जान ले रहे गुलदारों को आदमखोर घोषित करते हुए उचित कार्रवाई की जाए तथा जिले से सभी दिलदारों क...