बिजनौर, जनवरी 15 -- अफजलगढ़। गुलदार ने खेत में काम कर रहे मजदूर पर हमला करके घायल कर दिया। घायल किसान सीएचसी में उपचाराधीन है। आबादी के इर्दगिर्द गुलदार की चहल कदमी थमने का नाम नहीं ले रही है। गुलदार ने हमला करके मजदूर को घायल करके लोगों में दहशत पैदा कर दी है। इस्लामनगर ग्राम पंचायत में गुलदार लगातार चहल कदमी कर रहा है। गुरुवार को गांव लड्डूवाला निवासी कृष्ण कुमार पुत्र नंदा सिंह मुरलीवाला निवासी गुरमुख सिंह के खेत में मजदूरी कर रहा था। इसी दौरान आसपास घात लगा कर बैठा गुलदार अचानक खेत में आ धमका तथा मजदूर पर हमलावर हो गया। गुलदार का हमलावर रूख देखकर मजदूर ने चिल्लाते ही मदद की गुहार की। इस दौरान गुलदार ने झपटटा मारकर उसको घायल कर दिया। उधर शोर शराबे की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने मौके पर पंहुचकर बामुश्किल गुलदार को...