पौड़ी, अक्टूबर 5 -- एकेश्वर व पोखड़ा ब्लाक के कई गांवों में गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार की दहशत से ग्रामीण परेशान है। गुलदार की दहशत के चलते क्षेत्र के स्कूली बच्चें भी डर के साये में हाथों में डंडे लेकर स्कूल जाने को मजबूर है। गुलदार की दहशत से अभिभावकों के साथ ही शिक्षक भी परेशान है। जिले के एकेश्वर ब्लाक के हलूणी, कोयलगांव, संगलाकोटी, भैडगांव, मैणा, सगोड़ा, धरासू के साथ ही पोखड़ा ब्लॉक के चरगाड, किमगढी, गंवाणी, चोपडा आदि गांवों में गुलदार की दहशत बनी हुई है। एकेश्वर व पोखड़ा ब्लाक की की सीमा पर स्थित इंटर कॉलेज संगलाकोटी के छात्र-छात्राएं इन दिनों गुलदार की दहशत के चलते डंडे लेकर स्कूल आने-जाने को मजबूर हैं। दोनों ब्लॉकों से पढ़ने आने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक और शिक्षक भी चिंतित हैं। पोखड़ा ब्लॉक के मयलगांव के छात्रो...