बिजनौर, सितम्बर 19 -- बिजनौर। जनपद को गुलदार मुक्त करने को लेकर भाकियू अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही के नेतृत्व में अतुल बालियान, उदयवीर सिंह, समरपाल सिंह और गौरव जंघाला आदि का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा के वरिष्ठ नेता ऐश्वर्य चौधरी मौसम से मिला। किसान नेताओं ने ऐश्वर्य चौधरी मौसम को पत्र देकर जिले में गुलदार की समस्या को सरकार तक पहुंचाने की बात कही। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने बताया कि भाजपा नेता ऐश्वर्य चौधरी मौसम को दिए पत्र में कहा गया है कि जनपद के अंदर गुलदार रेस्क्यू करने से संबंधित उपकरण पर्याप्त नहीं है। जिसके लिए बीते वर्ष भी मांग की गई थी लेकिन आज तक उसके संबंध में कोई भी समाधान नहीं हुआ । गुलदार से सम्बंधित यह सभी समस्या सरकार तक पहुंचाए। जिलाध्यक्ष नितिन सिरोही ने कहा कि डीएफओ कार्यालय पर चल रहे धरने पर बिजनौर रिक्शा एसो...