बिजनौर, सितम्बर 9 -- कोतवाली देहात।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की बैठक ब्लाक के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में गुलदारों के बढ़ते आतंक से निजात दिलाने की मांग की गई।आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश काकरान ने कहा कि पूरे जनपद में गुलदारों का आतंक बढ़ गया है। पिछले दो सालों में गुलदार 33 लोगों की जान ले चुके हैं। शासन प्रशासन द्वारा गुलदार से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कार्य योजना तैयार नहीं की गई है। गुलदार के लिए कार्य योजना तैयार होनी चाहिए। बैठक में जर्जर विद्युत तार बदलवाने, रोशनपुर प्रताप में टूटी नाली बनवाने, ग्राम अलीपुरा जट में खंबे लगवाने आदि की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता वीर सिंह डबास ने तथा संचालन समरपाल सिंह ने किया। बैठक में मुकुल त्यागी, राजीव चौधरी,आलोक चौहान,टोनी प्रधान, नमेंद्र सिंह आदि मौजूद रह...