पीलीभीत, जून 16 -- मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में औचक निरीक्षण को पहुंचे सीएमओ डा.आलोक कुमार उस वक्त हैरान रह गए कि जब उन्हें स्वास्थ्य केंद्र गुलड़िया भिंडारा में दो स्वास्थ्य कर्मी नदारत मिले। दोनों को नोटिस जारी किया गया है। जबकि सीएचसी न्यूरिया पर साफ सफाई की खराब स्थिति पर सीएमओ खफा दिखे और हिदायतें जारी कीं। रविवार को सीएमओ डा.आलोक कुमार ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के दौरान मझोला के गुलडिया भिंडारा का रुख किया। यहां उत्तराखंड सीमा क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओ को देखने पहुंचे सीएमओ को स्टाफ नर्स और लैब टेक्नीशियन नदारत मिले। पता किया गया तो कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं मिला। इस पर दोनों को सीएमओ ने नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। वहीं सीएमओ ने लौटते वक्त न्यूरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर औचक निरीक्षण किया। तो यहां साफ सफाई को लेकर स्थिति...