हरिद्वार, जून 9 -- गुलजारीलाल धर्मशाला के अध्यक्ष कुलदीप कुमार टोनी ने ब्रह्मलीन बाबा पुरुषोत्तम दास हरिहर आश्रम का स्मरण करके नए भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। कुलदीप कुमार टोनी ने बताया कि पिछले 16 वर्षों से गुलजारीलाल धर्मशाला द्वारा साधु संतों को भोजन प्रसाद, विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क आवास और भोजन की व्यवस्था की जा रही है। महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी ने कहा कि गुलजारीलाल धर्मशाला साधु संतों के लिए सदैव समर्पित भाव से सेवा करती है। महामंडलेश्वर जगदीश दास, स्वामी विवेकानंद सरस्वती, मेयर किरन जैसल, पार्षद सुनीता शर्मा ने संस्था को नवनिर्माण कार्य के लिए शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...