सिमडेगा, अक्टूबर 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। विधायक सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूषण बाड़ा शनिवार की सुबह शहर के गुलज़ार गली पहुँचे। जहाँ उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर क्षेत्र की गंभीर समस्याओं को सुना। भ्रमण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, जल निकासी और सड़क की दुर्दशा को लेकर लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लिया और नगर प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिया। स्थानीय लोगों ने विधायक को बताया कि मुहल्ले में बनी नाली का स्लैब पूरी तरह से टूट चुका है। जिसके कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। वहीं सड़क पर बनी पुलिया छोटी होने से कई बार जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। लोगों ने इंडोर स्टेडियम के पीछे बने गोदाम के पास बीच में बने सार्वजनिक शौचालय को हटाने की भी मांग की। गुलजार गली में कचरा डंपिंग यार्ड पर विधायक ने जताई नाराजगी इसके अल...