धनबाद, अक्टूबर 11 -- झरिया। झरिया के गुलगुलिया समुदाय के लोगों ने उपायुक्त को पत्र लिखकर दबंग एवं असामाजिक तत्वों के अत्याचार और धमकी से निजात दिलाने की के लिए गुहार लगाई है। उन्होंने कहा है कि पीढ़ियों से पिछड़े और अशिक्षित हैं। समाज की मुख्य धारा में जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं। हम अपने बच्चे बच्चियों को स्कूल भी भेज रहे हैं। बस्ती के कुछ गैर गुलगुलिया समुदाय के दबंग और असामाजिक तत्व के लोग लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। गुरुवार की रात भी महिलाओं और युवतियों के साथ मारपीट की गई है। पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की। कहा की विरोध में 12 अक्टूबर को चिल्ड्रन पार्क झरिया में गांधी जी की मूर्ति के समक्ष एक दिवसीय उपवास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...