जयपुर, जून 30 -- राजस्थान सरकार ने गुर्जर समुदाय सहित अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी) की मांगों पर विचार करने के लिए तीन सदस्यीय कैबिनेट समिति का गठन किया है। राज्य के कानून मंत्री जोगाराम पटेल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेधम इस समिति के सदस्य हैं। समिति में शामिल गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम गुर्जर समुदाय से आते हैं। वह कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में हुए गुर्जर आंदोलनों में सक्रिय रहे हैं। गुर्जर नेता विजय बैंसला ने एक्स पर लिखा कि गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति और राजस्थान सरकार के बीच 8 जून 2025 को पीलूपुरा में हुए समझौते के तहत तीन मंत्रियों की कैबिनेट कमेटी बनाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी का आभार। बैंसला ने आदेश की कॉपी शेयर करते हुए कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है ...