बागपत, अगस्त 27 -- बागपत। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के तत्वावधान में मंगलवार शहर के गुर्जर भवन में अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस एवं गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज जयंती कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तेजपाल सिंह प्रधान ने युवाओं से नशाखोरी से दूर रहने व शिक्षा के मार्ग पर चलने की अपील की। पूर्व एमएलसी प्रशांत चौधरी ने युवाओं को संगठित रहकर शिक्षित होने का आहवान किया। रमन सिंह ने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रबुद्ध लोगों को आगे आना होगा। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट रणवीर चौधरी और सुबोध बंसल एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष नितिन नंबरदार, प्रवीण बैंसला एडवोकेट, कपिल चौधरी, रवि कुमार, मनुपाल बंसल, नागेश गुर्जर, कृष्ण कुमार भड़ाना, गजेंद्र सिंह एडवोकेट, डॉ. कर्मवीर, योगेश चौधरी, संजय डीलर...