नई दिल्ली, जून 9 -- गुर्जर समाज की महापंचायत के बाद राजस्थान के भरतपुर जिले के पीलूपुरा में बड़ा हंगामा देखने को मिला। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया, कोटा-मथुरा पैसेंजर ट्रेन को बीच रास्ते में रोक दिया और ट्रेन के इंजन तक को नुकसान पहुंचाया। अब रेलवे और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की शुरुआत कर दी है और जल्द ही दोषियों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। रविवार को हुई इस घटना के बाद रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने बयाना सदर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी है। एफआईआर में रेलवे एक्ट और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप शामिल किए गए हैं। पुलिस और रेलवे अधिकारियों का दावा है कि ट्रैक पर तोड़फोड़ की गई, ट्रेन के शीशे तोड़े गए और यहां तक कि पटरियों की चाबियां तक निकाल दी ग...